L19 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बैठक हुए। जिसमे प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी सहित कई विधायक मौजूद रहें । बैठक में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ राजस्तरीय विशाल प्रदर्शन की करने की बात कही ।
प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को अब चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए । हमसभी को अब अपने कार्यों की गति को बढ़नी होगी । जिससे बूथ मजबूत करने को लेकर अभियान के साथ हम अन्य सांगठनिक कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर ला सकेंगे ।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी मांग करते हुए कहा की पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो साथ ही जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता जितना हो सके बढ़चढ़कर हिस्सा लें । उन्होंने आगे कहा कि संगठन और जनप्रतिनिधि एक सिक्के के दो पहलू हैं ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऑक्सीजन पर चल रही है। भ्रष्ट निकम्मी सरकार अपनी नाकामियों, विफलताओं से घिरती जा रही.
सांसद आगे कहा कि राज्य सरकार को अब एक धक्का देने की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ प्रखंड और जिला स्तर पर किए गए प्रदर्शन के बाद आने वाले 11 अप्रैल को रांची में विशाल प्रदर्शन करने की बात कही, और साथ हइओ ये कहा की कार्यकर्ता हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ अभियान में पूरी तरह एक हो जाए.
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने गरीब कल्याण कार्यक्रमों और नीतियों के आधार पर पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मत हासिल करना है. कहा कि विरोधियों की बौखलाहट और सत्ता लोलुपता ने मोदी सरकार की लोकप्रियता को लगातार बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने कार्यकर्ता एवम सहयोगी दलों के साथ 35करोड़ मत प्राप्त करके केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार का सपना पूरा करेगी.
इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण, राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम सहित विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की हुई विस्तृत चर्चा,दिए गए कई टास्क
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा,गंगोत्री कुजूर, प्रणव वर्मा,जेपी पटेल,महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल,सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान,रीता मिश्रा,शर्मिला रजक,कोषाध्यक्ष दीपक बंका,प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास,सूरज चौरसिया,शिवपूजन पाठक, राहुल अवस्थी, किसलय तिवारी,अमरदीप यादव,अनवर हयात,आरती कुजूर,अमर बाउरी,सहित जिलों के अध्यक्ष एवम प्रभारीगण मौजूद थे.