L19 DESK : राज्य में सहायक आचार्यों के 26001 पदों पर नियुक्ति के लिये पहले जहां गैर पारा शिक्षकों के लिये 1 अगस्त 2019 से अधिकतम उम्र सीमा तय की गयी थी, अब इसमें अहम बदलाव किये गये हैं। अब अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दे दी गयी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को इसे 1 अगस्त 2016 कर दिया है। यानी अब झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आवेदन देते समय सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिये न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी।
इसमें सामान्य वर्ग के लिये उम्र सीमा 40, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिये 42, महिला (अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग) के लिये 43 और एससी व एसटी के लिये 45 साल रखी गयी है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जेएसएससी को पत्र भेजकर इसमें संशोधन के लिये आग्रह किया गया था।
गौरतलब है, झारखंड में 2016 के बाद जेटेट और प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से अधिकतम उम्र सीमा की कट ऑफ के लिये 1 अगस्त 2016 की तिथि निर्धारित की गयी है।