L19 DESK : सीबीएसई ने शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (MAC) के पास शिकायतें दर्ज कराई है। भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत फर्जी समाचार प्रसारित करने में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। सीबीएसई ने सभी से परीक्षाओं के दौरान अफवाहों से बचने की सलाह दी है। कहा है कि इस प्रकार की किसी गतिविधि में न भाग लें और न ही इसका प्रसार करें। सीबीएसई परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। जनमानस से इसी प्रकार का सहयोग बनाए रखने की अपील करता है।