L19/DHANBAD : कुमारधुबी स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने और सौंदर्यीकरण करवाने को लेकर 14 मार्च मंगलवार को आसनसोल रेलमंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने निरीक्षण किया। डीआरएम ने साथ में आये विशेषज्ञों की टीम के साथ कुमारधुबी स्टेशन एवं उसके आसपास को तकनीकी रूप से जायजा लिया।
उन्होंने स्टेशन के समीप बसे बस्तियों को एक महीने के अंदर खाली कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया हैं । उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। स्टेशन की आय बढ़ाने के लिए कोमर्शिअल डेवलपमेंट के साथ स्टेशन परिसर में वेटिंग रूम, टॉयलेट, वाहन पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सुगम भारत योजना के तहत यात्रियों के लिए एक्सीलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था भी की जाएगी। प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के सवाल पर कहा कि आवश्यकता होने पर वह भी किया जाएगा। इन्हीं सब चीजों के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण कर रही है।
निरीक्षण के समय डीआरएम के साथ आसनसोल रेलमंडल के मुख्य प्रबंधक एके बर्मन, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास कुमार, सिनियर डीएन-1 एसके तिवारी, सिनियर डीएन इलेक्ट्रिक अजय कुमार, आईओडब्ल्यू सीतारामपुर शिव कुमार, आईओडब्ल्यू बराकर मिथिलेश कुमार, कुमारधुबी स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार आदि शामिल थे।