L19 DESK : झारखंड के लिए बड़ी खबर यह है कि उड़ीसा के रमा देवी महिला विश्वविद्यालय में आयोजित ट्राइबल ग्लोबल फेस्ट (Tribal Global Fest) में खूंटी जिले के अभिजल कंडुलना ने ट्राइबल ग्लोबल क्वीन का खिताब जीता है. इस कार्यक्रम में देश के अनुसूचित जनजाति समुदाय की युवतियां हिस्सा लेती हैं. जहां आदिवासी समाज की कला, संस्कृति, वेश-भुषा को प्रस्तुत किया जाता है. वहीं, रांची की अलिशा गौतम उरांव को सेकेंड रनर-अप के साथ-साथ जोहरी च्वाईस अवार्ड भी मिला है.