L19 DESK : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, रांची के कांटाटोली से अगवा हुई दो सगी बहनों के परिजन से मिलने उनके घर हिंदपिढ़ी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव और झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे. वहीं, मंत्री इरफान अंसारी ने लापता रहनुमा और आफरीन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है. मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है और आगामी 48 से 72 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि दोनों सगी बहनों के लापता हुए 72 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. दोनों बहने बीते 11 जनवरी को कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित आधार कार्ड में करेक्शन कराने घर से निकली थी. उसके बाद से ही दोनों बहनें गायब हैं.