अगली सुनवाई 21 को
L19/DESK : कल यानी मंगलवार को भू माफियाओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस स्व. एमवाई इकबाल की जमीन पर बनी बाउंड्री को तोड़ने से संबंधित कोर्ट के स्वतः संज्ञान मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई। इस संबंध में रांची एसएसपी की ओर से जवाब दाखिल किया गया,वहीं गृह विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जवाब दाखिल नहीं होने पर कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 21 जुलाई निर्धारित की है। इस पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस एस. चंद्रशेखर की खंडपीठ ने की। इस संबंध में कोर्ट ने रांची एसएसपी से पूछा था कि राजधानी रांची में भू माफियाओं द्वारा जमीन कब्जे से संबंधित मामले को लेकर कितनी शिकायतें आईं? कितनी एफआईआर दर्ज की और अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं?