L19 DESK : झारखंड हाईकोर्ट ने पलामू, गढ़वा और लातेहार में अवैध माइनिंग की जांच के आदेश दिये हैं । मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद 3 सदस्यीय कमिटी का गठन कर उक्त जिलों में खनन की जांच करने का निर्देश दिया है । इस कमिटी में आईजी रैंक के एक और खान एवं भूतत्व विभाग के दो अधिकारी रहेंगे । आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आईजी रैंक के अधिकारी समेत माइनिंग विभाग के दो वरीय अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया । यह कमिटी लातेहार, गढ़वा और पलामू में अवैध माइनिंग की जांच कर अदालत को रिपोर्ट सौपेंगी