L19/Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन भी विपक्ष ने नियोजन नीति को लेकर सदन में हंगामा किया । विपक्ष के हंगामे से नाराज स्पीकर ने कड़ी निंदा की ओर कहा कि रोज सदन की कार्यवाही को छिछला बनाना चाहते । यह उचित नहीं है । विनम्र आग्रह है कि सदन को सदन की मर्यादा में रहने दिया जाए । उन्होनें कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेवारी पक्ष और विपक्ष दोनों की होनी चाहिए ।
अगर आपलोग चाहते हैं कि देश के दूसरे विधानसभा में जो चल रहा है वह हम भी करें । मुझे यह उचित नहीं लगता । यदि आपलोग इस फर्क को हमारी कमजोरी समझते हैं तो यह गलत है । वाद विवाद सहित कई अन्य प्रक्रिया है जिसके जरिए आप अपनी बातों को सदन में रखते है । यदि आप चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही को बंद कर दे तो बंद कर देते हैं । इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है ।