L19 DESK : सीएम हेमंत सोरेन आज यानि 14 जुलाई से अपनी सरकार के कामकाज की समीक्षा करने वाले है। मुख्यमंत्री अलग-अलग दिनों में सरकार के 6 महत्वपूर्ण विभागों का आकलन करेंगे। केंद्र और झारखंड सरकार द्वार विभिन्न योजनाओं की स्तिथि पर इस दौरान अधिकारियों से जानकारी लेकर विशेष चर्चा करेंगे।
बता दें कि जीतने भी बैठक होने है वो दोपहर के 1 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगा। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की समीक्षा को लेकर सियासत गर्म हो गया है। विपक्षी दल भाजपा लगातार सरकार पर निशाना साधते हुए कह रही है की सीएम लगातार विभागों की समीक्षा करते हैं लेकिन उसका परिणाम क्या होता है यह सबके सामने है।
आज शिक्षा विभाग जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री आज शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे। इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों को अधिकारियों से सुनेंगे। मुख्यमंत्री के समाने विभाग की ओर से प्रभारी शिक्षा सचिव के रवि कुमार प्रेजेंटेशन देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन, साइकिल योजना, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और स्कूलों के संसाधनों पर खास चर्चा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों और इन रिक्तियों को भरने के लिए हो रहे प्रयास पर भी चर्चा करेंगे।
इस दिन इन विभाग की समीक्षा करेंगे सीएम
·14 जुलाई- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
·19 जुलाई- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
· 20 जुलाई – स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
· 21 जुलाई – ग्रामीण विकास विभाग
· 24 जुलाई- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
· 26 जुलाई- अनुसूचित जनजाति-जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग