L19 DESK : जमीन घोटाला मामले के आरोपी झारखंड के बड़े कारोबारी और बिल्डर विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर रांची PMLA की विशेष अदालत में आज सुनवाई हुई। अदालत दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा। बता दे की ईडी के अधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से विष्णु अग्रवाल को 7 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी और इसका विरुद्ध विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने किया।
इस दौरान ED की ओर से मौजूद अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जमीन घोटाले में जिन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उसमें विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। उनसे पूछताछ करने पर कई बातें सामने आ सकते हैं। वही कोर्ट दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विष्णु अग्रवाल के 5 दिनों के रिमांड की मंजूरी ईडी को दे दी है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को विष्णु अग्रवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।