L19/Jamtara : जामताड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रीपल्ली मोहल्ले में आर्या टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार 14 अप्रैल की देर रात आग लग गयी। इस घटना से लगभग 40 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया।
देर रात करीब 2.30 बजे कॉलेज रोड से गुजरते वक्त पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस की नज़र आग की लपटों पर पड़ी। इस मामले की जानकारी पुलिस ने थाना प्रभारी अब्दुल रहमान को दी। थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड व एसडीओ को सूचित किया। इसके बाद सुबह 3 बजे फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। तब से लेकर 14 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, पानी की कमी के वजह से आग बुझाते वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा।
टेंट संचालक अरमान अंसारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की कोई जानकारी नहीं हैं। गोदाम में बिजली कनेक्शन भी स्थापित नहीं की गयी है। इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत संचालक को मुआवज़ा राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी।