L19/Latehar : चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 6 महीने तक एक युवक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा। मामले के सामने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी शाहरूख खान को पुलिस के हवाले सौंप दिया।
बता दें, आरोपी शाहरुख ने 6 महीने से ज्यादा वक्त तक नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस धमकी के डर से पीड़ित नाबालिग लड़की यह बात किसी को भी बताने में संकोच कर रही थी। लड़की के पिता की दिमागी स्थिति ठीक नहीं। ऐसी स्थिति में लड़की की मां जीविका के लिए चकला मोड़ पर दुकान चलाती है। दुकान में नाबालिग को अकेला पाकर पहली बार आरोपी शाहरूख ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह लगातार डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा।