L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की अथाह संपत्ति और पैसे के लेन-देन के बारे में उसकी दोनों पत्नी हीरा देवी और शकुंतला कुमारी से पूछताछ करेगी। फिलहाल दोनों पत्नियां नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से कारावास की सजा काट करी हैं। इडी के अधिकारी दोनों महिलाओं से जेल में ही पूछताछ करेगी। रांची के लोवर कोर्ट स्थित इडी के पीएमएलए कोर्ट ने इडी के अधिकारियों को पूछताछ की इजाजत दे दी है। दरअसल पिछले दिनों इडी ने दिनेश गोप से पूछताछ की थी। लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने लेवी के पैसों के निवेश की सही जानकारी एजेंसी को नहीं दी है।
इसलिए इडी अब उसकी पत्नियों से पूछताछ करने का मन बनाया है। सुप्रीमो दिनेश गोप को ईडी ने 21 मई को भूटान और भारत की सीमा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे विशेष सुरक्षा में रांची लाया गया। रांची लाये जाने के बाद हिरासत में भी जांच एजेंसियों ने दिनेश गोप को लिया। इतना ही नहीं खूंटी पुलिस ने भी नक्सली दिनेश गोप से पूछताछ की थी।
पूछताछ के क्रम में उसकी एक पुरानी जिप्सी पुलिस ने खोद कर निकाली और दिनेश गोप की निशानदेही पर भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किया। दिनेश गोप अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सही सूचना नहीं दे रहा था। इसलिए पूछताछ में दोनों पत्नियों को शामिल किया गया है।