L19 DESK : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे। इसके तहत छह अप्रैल को जिलों के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिन के 12 बजे से बैठक करेंगे।
बात दें कि झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर लंबे समय से लंबित कांडों को झारखंड पुलिस निपटाने में जुट गई है । इसे लेकर एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। समिति ने पाया कि रांची में आईटी एक्ट से संबंधित ज्यादा मामले लंबित हैं।
अधिकतर मामलों में सीडीआर तक नहीं निकला है। ऐसे में आनंदराव लाटकर ने सीआईडी के साइबर अपराध एसपी कोआदेश दिया है कि वे इसकी समीक्षा अपने स्तर से करें।