L19/Ranchi : राजधानी रांची में पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुकों में कमी दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, केवल 1.5 साल में लाभुकों की संख्या 10% से भी कम हो गयी है। पिछले साल जनवरी में जहां 18,226 राशन कार्डधारियों को योजना का लाभ दिया जा रहा था, वहीं, इस साल के जून महीने तक इनकी संख्या 1,640 हो गयी है।
इसके पीछे का कारण लोगों के बीच जागरुकता की कमी और हर तिमाही पर डेटा का रीवेलिडेशन नहीं कराना बताया जा रहा है। इसके साथ ही, जिला आपूर्ति कार्यालय का जागरूकता अभियान न चलाया जाना भी शामिल है।
बता दें, पेट्रोल सब्सिडी के तहत राज्य के आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2023 और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डधारी दोपहिया परिवारों को हर महीने 250 रुपये सब्सिडी दी जा रही है। यह अनुदान राशि उनके बैंक खाते में उपलब्ध करायी जाती है।
जागरुकता के अभाव में पेट्रोल सब्सिडी से लाभुक हो रहे वंचित
रांची जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ऑन रोड दोपहिया वाहन रखने वाले राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है, हालांकि जागरुकता के अभाव में लाभुक अपने अधिकारों से वंचित रह जा रहे हैं। इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक लेकर जिला आपूर्ति कार्यालय को इस संबंध में गंभीरता लाने का आदेश दिया है। रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सब्सिडी के अनुदान का लाभ लेने के लिये निबंधन कराने को लेकर प्रचार प्रसार के तहत नजदीकी डीलरों के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को लॉग इन में सभी प्रकार के लंबित आवेदनों को जल्द ही नियमों के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।