L19/Ranchi : राजकीय श्रावणी मेला के 13वें दिन पूरा बासुकीनाथ धाम कांवरियों से अटा पड़ा है । सोमवार को दूसरी सोमवारी है, जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। वासुकीनाथ में श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतार में खड़े होकर बाबा को जलार्पण करते दिखे । कांवरियों के द्वारा हर हर महादेव व बोल बम के नारे से पुरा मेला क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है । स्थानीय प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी को रोका जा सके। मेला में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान पुरी मुस्तैदी से डटे हैं और कांवरियों को जलार्पण करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
कंट्रोल रूम द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण स्थलों के साथ साथ मेरा क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है ।
उधर बाबाधाम में भी शिवभक्तों के लिए जिला प्रशासन ने अरघा सिस्टम से भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने की पूरी तैयारियां कर ली है। जिला प्रशासन की तरफ से क्यू कांपलेक्स में भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। डाक बम और साधारण बम के लिए जलार्पण करने की विशेष व्यवस्था की गयी है। देवघर जिला प्रशासन की तरफ से 13वें दिन बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों के अलावा रूटलाइन में शिवभक्तों को व्यवस्थित किया गया। सुबह चार बजे से ही जलार्पण की व्यवस्था की गयी। इसके लिए रात्रि से ही भक्तों की लंबी कतार बन गयी थी। जिला प्रशासन ने तत्परता एवं समुचित व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित जलार्पण कराया.