L19 DESK : बोकारो में बुलका गांव में भलपहरी टोला निवासी बैजनाथ भुइयां के बेटे धर्मेंद्र भुइयां(35) और उसकी पत्नी सुगिया देवी(30) की शादी से पहले हल्दी लगाने सहित अन्य रस्म पूरे किए जा रहे थे। तभी धुरकी के बरसोती जंगल धर्मेंद्र और उसकी पत्नी का शव होने की खबर परिवार को मिली। उनकी मौत की खबर मिलने ही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गया। शादी के रस्म रोक दिया गया। शादी के गीत मौत की खबर पर घर में हाहाकार मच गया। मौत की सूचना परिवार को दोपहर करीब एक बजे मिली।
पति-पत्नी का शव जंगल में मिला
दोनों का शव सोमवार सुबह धुरकी थाना के बरसोती गांव के चरका पत्थर जंगल से बरामद किया गया। गांव में यह सूचना करीब छह घंटे देर से पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। धर्मेंद्र के चाचा मुनी राम ने बताया कि धर्मेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ 3 अप्रैल को ही महुआ चुनने के लिए बरसोती गया हुआ था। वहां उसने महुआ का 16 पेड़ ठेका पर ले रखा था। बरसोती में धर्मेंद्र के छोटे भाई राजू का ससुराल भी है।