L19 DESK : Central University of Jharkhand यानी CUJ में हुई छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास मामले में आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. आरोपी शिवम कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया है. शिवम कुमार कोरियन विभाग का छात्र था.
वहीं, इस घटना में शामिल होने वाले बाकि 3 लोगों की पहचान भी की जा रही है. जांच में पता चला है कि इन तीनों से एक युवक विश्वविद्यालय से बाहर का है. बता दें कि बीते 5 दिसंबर, 2024 को विश्वविद्यालय की एक 1st Semester की छात्रा ने शिवम कुमार समेत अन्य पर छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास और उसके हाथ से मोबाइल फोन भी छीन लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद विवि में काफी हो हंगामा भी हुआ था. विवि प्रशासन हरकत में आई और कमिटी को इस पूरे मामले की Investigation का जिम्मा सौंप दिया. जांच के क्रम में छात्र शिवम कुमार की पहचान की गई, जिसके बाद उसे विवि से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
साक्ष्य के आधार पर किया गया निष्कासन : चीफ प्रॉक्टर
सीयूजे के चीफ पॉक्टर डॉ मयंक रंजन ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी. शिवम को इस कमिटी की ओर से पेश होने के लिए ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई लेकिन वो ना तो पेश हुआ और ना ही कोई जवाब मिला.