L19/Pakur : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम को बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। करीब 8.30 के बीच बोस डीलर व क्रशर पार्ट्स के बड़े व्यव्साय संतोष केजरीवाल से नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 5 लाख और एक लैपटॉप लेकर चंपत हो गए। तीनों अपराधी बाइक में सवार होकर आए थे। उन्होंने बन्दूक के वट से व्यव्साय संतोष के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गए।
इसके बाद उनके बैग में रखे 5 लाख और एक लैपटॉप छीन कर तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल पहुँचकर घटना की छानबीन की।घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस पाया गया। साथ ही, पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रिपोर्ट : शमशेर अहमद