L19/Giridih : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने गिरिडीह के डुमरी में स्थित केबी हाइस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। सीएम सोरेने ने महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों के लिये झारखंड सेंटर की स्थापना करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि झारखंड से बड़े पैमाने पर लोग कमाने के लिये मुंबई जाकर बसते हैं। पहले मुसीबत के समय कोई पूछने वाला नहीं था। मगर अब और ऐसा नहीं होगा। झारखंड सरकार की ओर से महाराष्ट्र सरकार के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है। इसके तहत मजदूरों के लिये एक भव्य बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। इस सेंटर में मजदूर समस्या लेकर जा सकेंगे। यही नहीं, हम वहां अपने पदाधिकारियों को भी इस काम का जिम्मा देंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम सोरेन ने गिरिडीह जिले को 79381.621 लाख रुपये की लागत वाली 188 योजनाओं की सौगात दी। इसमें 6821.671 लाख रुपए की 28 योजनाओं का उद्घाटन और 72559.95 लाख रुपए की 160 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। वहीं, 15 हजार लाभुकों के बीच एसेट्स का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य सरकार की ओर से जब कभी केंद्र से सहायता मांगी जाती है, तो टालमटोल किया जाता है। केंद्र राज्य सरकार के साथ पूर्व से ही ऐसा व्यवहार करती आ रही है। एफसीआइ के गोदामों में जो अनाज केंद्र सरकार से भेजी जाती थी, उसे बंद कर दिया गया है। इस वजह से राज्य को बाजार से ऊंचे दामों पर अनाज खरीद कर लोगों को देना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी तीखा प्रहार किया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस गति से विकास को बढ़ाने का काम किया है, इस गति को पकड़ने में भाजपा को सात जन्म लग जायेंगे।
वहीं, डुमरी की भूमि पर खड़े होकर उन्होंने जगरनाथ महतो को याद करते हुए कहा कि बड़े भाई जगरनाथ दा को कोरोना के वक्त हमलोगों ने बचा कर लाया, लेकिन लोगों की सेवा करते-करते वह हम सबों को छोड़ कर चले गये। वह टाइगर थे और हमेशा टाइगर के नाम से ही जाने जायेंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले की सरकारों की सारी योजनाएं कागजों पर ही दम तोड़ देती थीं। हमारी सरकार सिर्फ काम ही नहीं करती, बल्कि गांव-गांव, पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर कार्य की समीक्षा करती है।
सीएम ने कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी प्रक्रिया जोरों पर है। सीएम ने डुमरी उपचुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि अपनी ताकत का परिचय दे। यह ताकत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के चुनाव में उतरने पर दिखाते हुए स्व. महतो के अधूरे सपने को पूरा करने में आप सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मंत्री बेबी देवी, मंत्री हफीजुल हसन, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।