L19 DESK : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा, रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान को 18 जुलाई को होनेवाली एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। चिराग पासवान को लिखे पत्र में जेपी नड्डा ने कहा है कि लोजपा (रामविलास पासवान) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) का अहम साथी है। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास की गति देनावाली सेवा सुशाशन और गरीब कल्याण की यात्रा में सभी दल सहयोगी हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व एनडीए सरकार ने नौ वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नयी ऊर्जा प्रदान की है। नौ वर्षों में सेवा और सुशासन की वास्तविक परिकल्पना को साकार किया गया है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल का भारत विजन 2047 के नये सपनों को लेकर देश के विकास में आगे बढ़ना है। 18 जुलाई की बैठक नयी दिल्ली के होटल अशोक में होगी। इसमें एनडीए के सभी घटक दलों को बुलाया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने सभी घटक दलों को विकास यात्रा में शामिल होने का न्योता भी दिया है।