L19 DESK : डुमरी विधानसभा क्षेत्र बोकारो जिला के नावाडीह प्रखण्ड में कार्यक्रम के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 जुलाई को डुमरी आएंगे। यहां केबी उच्च विद्यालय मैदान में उनका कार्यक्रम होना है। जिला प्रशासन सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जोर-शोर से जुटा है। स्कूल मैदान में मंच व पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गाय है। एसडीओ प्रेमलता मुर्मू, सीओ धनंजय गुप्ता, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा व रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार महतो ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही काम करा रहे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
बीते दिन गुरुवार की रात मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू ने केबी हाई स्कूल मैदान पहुंचकर जायजा लिया, राजू ने बताया कि मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। साथ ही दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा स्वीकृत योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।