L19/West Singhbhum : घाटशिला थाना क्षेत्र के कसीदा स्थित रेलवे केबिन के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान ऊपर पावड़ा गांव निवासी कमल पातर के रूप में हुई है। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक फोन पर बात करते हुए स्टेशन की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इसमें युवक का एक पैर कट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि कमल पातर प्रत्येक दिन जमशेदपुर काम करने जाता था।