L19 Desk : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार 18 फरवरी को नगर सेवा संवर्ग के 289 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि jssc द्वारा नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था, जिसमें 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ये अभ्यर्थी गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सैनीटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सैनीटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।
इन चयनित अभ्यर्थियों को आज रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में तीन बजे से सीएम हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। नियुक्ति पत्र बांटने के अलावा, मुख्यमंत्री आज उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की छह वेबसाइट को भी लांच करेंगे।