L19 DESK : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वैंकटेशन शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सबसे पहले निगम के सफाई कर्मियों के आवास गए। और उनके दैनिक जीवन में होने वाले परेशानियों के साथ-साथ उन्हे मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली। वेतन और मिलने वाले पेंशन को लेकर कई सफाई कर्मियों से बातचीत किया। आयोग के अध्यक्ष ने परिषदन भवन में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीएसपी संजय राणा और कर्मचारी संघ के केदार हरिजन, लखन हरिजन समेत निगम के सारे सफाई कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में महिला सफाई कर्मी भी शामिल हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इतने देर में एक के बाद एक कई सफाई कर्मियों से बातचीत की। जिसमे अधिकांश कर्मियो ने मुख्य रूप समय पर वेतन नहीं मिलने शिकायत की। निगम द्वारा कोई खास सुविधा नहीं दिए जाने की बात भी बताई। कुछ कर्मियो ने अपने परिवार के सदस्यो के बीमार होने की जानकारी देते हुए कहा की उन्हे कोई सरकारी सहयोग भी नहीं मिल रहा है।
इस पर अध्यक्ष ने डीसी और सिविल सर्जन को बीमारी से ग्रस्त सफाई कर्मी को आयुष्मान भव स्वास्थ योजना से लाभ दिलाने का निर्देश दिया। जबकि कई आउट सोर्सिंग कर्मियो ने भी कमोबेश, बैठक में वक्त पर वेतन नहीं मिलने की परेशानी को बताया। आयोग के अध्यक्ष मौके पर कई सफाई कर्मियों के साथ निगम के ग्रेड 4 कर्मियो से भी बातचीत भी की और समस्याओं के निराकरण की बातें कहीं।