L19/BOKARO : बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में बोकारो जिला भाजपा कमेटी ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में नया मोड़ में काला पट्टी बांधकर मोन जुलूस निकाला और हेमंत सरकार का पुतला फूंका । इस दौरान बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि जिस तरह से झारखंड में स्थिति का निर्माण हुआ है उससे हर तरफ से आम जनता परेशान है।
हर तरफ पत्थर की लूट, कोयले की लूट ,बालू की लूट, जमीन की लूट और भ्रष्टाचार में पूरा का पूरा प्रदेश डूबा हुआ है । 20 हजार करोड़ का अकेले पत्थर का घोटाला हुआ है । उग्रवादी गतिविधियां पूरे चरम पर हैं। रोज बलात्कार और हत्या हो रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय लिया और प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया था ।
उस पर निहत्थे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बेदर्दी से लाठीचार्ज किया गया । रबर बुलेट चलाया गया ,आंसू गैस की बौछार की गई । जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए। जिसका पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आज मौन जुलूस कार्यक्रम किया है और हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया ।
उन्होंने हेमंत सरकार को कहा कि हम आपके लाठी गोली से डरने वाले नहीं है जीस प्रकार से हमारे बड़े नेताओं पर ऐसे इसे धाराओं पर केस दर्ज किया गया, जो बड़ा ही हास्यास्पद है । जितना भी भ्रष्टाचार कर लो भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर ताला नहीं लगा सकते उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि कल एक झांकी थी पूरी फिल्म अभी बाकी है और ऐसा फिल्म दिखाएगी झारखंड की जनता 2024 में कि पूरे झारखंड मुक्ति मोर्चा आरजेडी और कांग्रेस के लोग बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे।