L19 DESK : दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुमका उपायुक्त आंजनेयुलू दोडडे व पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार ने इंडोर स्टेडियम में पूजा समिति के सदस्यों पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि त्यौहार के दौरान कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े । यदि किसी प्रकार की अप्रिय धटना की सुचना मिले तो उसे साझा करें । थाना प्रभारी को सुचित करें ताकि समय पर उसे रोका जा सके । उन्होंने कहा पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र का रुप चार्ट तैयार किया गया है।
सप्तमी से शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों की रोक रहेगी । पदाधिकारी व पुलिस आपस में समन्वय बना पूजा में बेहतर विधि व्यवस्था स्थापित करें। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है ऐसा कोई पोस्ट ना डालें जिससे दुसरे किसी भी समुदाय के लोगों की भावना को ठेस लगे । डीजे पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा पूजा पंडालों में भक्ति मय गीत ही बजाएं । रात दस बजे के बाद बाजार पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा ।