L19/Ranchi : कांके स्थित बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के लिए वाइस चांसलर (VC) की जरूरत पड़ गई है। इसके लिए योग्य आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है। सर्च कमिटी के कॉर्डिनेटर सह राज्यपाल के ओएसडी के स्तर से इससे जुड़े सूचना जारी करते कहा गया है कि एकेडमिक तौर पर और बेहतर प्रशासनिक एक्सपीरियंस रखने वाले अभ्यर्थी वीसी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए वेबसाइट http://www.jharkhanduniversities.nic.in का सहारा ले सकते है।
बता दे की इसके जरिये 7 जूलाई से 26 जूलाई की दोपहर 3 बजे तक आवेदन भरा जा सकता है। इससे जिसे विस्तृत जानकारी भी इस वेबसाइट http://www.jharkhanduniversities.nic.in से ली जा सकती है।