L19 DESK : अप्रैल महीने से गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगे। अभी सभी स्कूलों में कक्षाए 9:00 बजे से शुरू होते थे। जो अप्रैल महीने से सुबह 7:00 बजे से शुरू होंगे। यह व्यवस्था अगले 3 महीने यानी 30 जून तक बनी रहेगी। 1 अप्रैल शनिवार होने के कारण मॉर्निंग शिफ्ट का शेड्यूल 3 अप्रैल से लागू होगा।
मध्याहन भोजन का समय 11:00 से 11:30
शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल शुरू होते ही 11:00 से 11:30 तक का समय मध्यान भोजन का होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने से 10 मिनट पहले बच्चे एकजुट होकर प्रार्थना करेंगे। इसके बाद 1 घंटे का समय स्पोर्ट्स का होगा। मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल शुरू होने के बाद छुट्टी होने का समय दोपहर 1:00 का होगा। इसके बाद गर्मी के दिन में स्पोर्ट्स मुश्किल हैं। ऐसे में शिक्षको ने भी शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि इस पर विचार किया जाए ।
शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि स्कूल की पहली दो घंटी 45-45 मिनट की होगी। पहली 2 घंटे की पढ़ाई पूरा होने के बाद 5 मिनट का ब्रेक भी दिया जाएगा। इसके बाद तीसरी चौथी और पांचवी घंटी 40-40 मिनट की होगी। पांचवी घंटी के बाद मध्यान भोजन का समय होगा। मध्यान भोजन के बाद छठी घंटी 40 मिनट की होगी। इसके बाद 5 मिनट का ब्रेक मिलेगा और फिर छुट्टी से पहले सातवीं घंटी 35 मिनट की होगी सात बजे से स्कूल शुरू होगा। शिक्षकों को 6:45 तक स्कूल पहुंचना होगा। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 7:00 बजे से 7:15 बजे तक प्रार्थना होगी। इसके बाद क्लास में हाजिरी ली जाएगी और फिर 7:25 से पहली घंटी शुरू होगी।