L19/RANCHI : सभी बैंकों की सभी ब्रांचे 31 मार्च तक खुला रहेगा ।जिसमे रविवार भी शामिल है।यह खबर है कि RBI ने बैंकों को अपनी सभी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया गया है।इस बार लोग रविवार को भी बैंक मे जा कर अपना काम कर सकती है।इसके बाद 31 मार्च से लगातार 2 दिन बैंकों बंद रहेगा। 1अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन अधिकतर जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यह इस वजह से कि एक अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग रहती है। वहीं 2 अप्रैल को रविवार होने पर बैंक बंद रहने वाला है ।
फाइनेंशियल एनुअल क्लोजिंग के वजह से खुले रहेंगे बैंक
जान लें कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस माह की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा । इसलिए RBI ने बैंकों से कहा है कि इस माह के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाना चाहिए । RBI ने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान देने का कहा है। RBI के अनुसार नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमें सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक ही जारी रहेगा ।