L19/Sahibganj : साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले के आरोपी बच्चू यादव की जमानत याचिका के खिलाफ ईडी रिव्यू पिटिशन दायर करेगी। इसके तहत ईडी कोर्ट से बच्चू यादव की जमानत याचिका को खारिज किये जाने की अपील करेगी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से पिछले महीने ही बच्चू यादव को जमानत मिली थी, जिसके बाद से वह जेल से बाहर हैं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ईडी की टीम ने पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को पिछले साल 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी। फिर 11 अगस्त 2022 को उसे जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि बच्चू यादव अवैध खनन मामले में जेल में बंद आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगी हैं।