L19 DESK : सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम आज यानि बुधवार को गिरीडीह में डुमरी के केवी हाई स्कूल में होने वाला है। लेकिन सीएम के कार्यक्रम से पहले ही उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर को कुछ असमाजिक तत्वों ने बीटी रात पोस्टर को फाड़ दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू और एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ डुमरी और निमियाघाट थाना प्रभारी भी केबी हाई स्कूल के पीछे का हिस्सा देखने पहुंचे, तो देखा की बैनर और पोस्टर फांड दिया गया है।
एसडीपीओ के निर्देश पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन डुमरी अनुमंडल के अधिकारियों को संदेह है की जयराम महतो के समर्थको ने ऐसा किया है। डीसी के निर्देश पर आयोजन स्थल के पीछे नए पोस्टर और बैनर को लगाने की तैयारी सीएम के आने से पहले किया जा रहा है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की पुष्टि एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने किया है।