L19 DESK : सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को लाया गया प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में किया गया पेश। ईडी की विशेष अदालत में बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, जमीन कारोबारी अफसर अली, मो सद्दाम, प्रदीप बागची, इम्तियाज अहमद समेत सात आरोपियों को तीसरी बार रीमांड पर लेने की मांग की जायेगी।
सभी आरोपियों कि दूसरी ईडी रिमांड सोमवार को समाप्त हो रही है। 13 अप्रैल को ईडी ने जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। इसी दिन रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई अंचल के कर्मचारी और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर की थी छापेमारी की गयी थी। 14 अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश कर ईडी ने पहली बार इन्हें रिमांड पर लिया था।