L19/Dhanbad : आगामी 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस है। इस दिवस को धनबाद के भूली में मनाये जाने को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। अंबेडकर विचार मंच की इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल कुमार पासवान ने बताया कि सर्वसम्मति से 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
यह बैठक भूली स्थित अंबेडकर चौक में आयोजित की गयी थी। इस दौरान मंच के महासचिव बिजेन्द्र भारती, शिवचन्द पासवान, नरेश पासवान, मोहन राम, सुदामा राम, सुनील पासवान, ब्रजेश कुमार, सूरज पासवान, संजय राम, कैलाश गुप्ता, राहुल राज, भोलू यादव, बाबूलाल रजवार रविदास विचार मंच भूली के महासचिव छोटू राम सहित अन्य उपस्थित रहे।