L19/Ranchi : रांची के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा के बिरसा मुंडा बस स्टैंड द्वारा आये दिन किये जा रहे मनमानी को लेकर आज शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक का आयोजन समस्त ग्रामवासी की ओर से किया गया है। बताया जा रहा है कि खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस स्टैंड के लिये चुनवा टोली, टमटम टोली सहित आस पास के गांव वालों ने जमीन दिया था ताकि वहां के लोगों का विकास हो पाये। साथ ही आस पास की बस्तियों के विकास के लिये भी ये जमीनें दी गयी थी।
मगर आये दिन कई प्रकार से अगल-बगल बस्तियों के लोगों के स्टैंड के ठेकेदार और नगर निगम की ओर से ग्राम वासियों का शोषण किया जाता रहा है। इसे ही लेकर शनिवार को दोपहर 1 बजे से चुनवा टोली, अखरा स्थल में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी है।
वहीं, इस बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले घरों से 500 रुपया दंड के तौर पर लिया जायेगा।