L19/Ranchi : रांची के ओरमांझी से एक बड़ी दुर्घटना सामने आयी है। दरअसल, एक चलती स्कूल वैन में भीषण आग लग गयी। अफरा तफरी में बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान गाड़ी में 3 बच्चे मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना नेशनल हाईवे 33 पर इरबा के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है। पाम इंटरनेशनल स्कूल बरियातू के स्कूल वैन में आग लग जाने से गाड़ी पूरी तरह से जल गयी। स्कूल वैन में बैठे तीनों बच्चे इरबा गांव के थे। आग लगने से पहले बच्चे और चालक गाड़ी से उतर गये थे।
वहीं, घटना की सूचना पाकर ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गांव के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करती रही। मगर जब तक आग बुझती, तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पाम इंटरनेशनल स्कूल बरियातू रांची की विंगर गाड़ी आउटसोर्सिंग से स्कूल में चलती थी। गाड़ी 4 – 5 साल पुरानी थी। इस वैन के जरिये बरियातू में स्थित स्कूल के लिये इरबा और हुटपू से हर दिन कुल 4 बच्चे स्कूल जाते हैं। हालांकि, आगे जाने पर वैन पूरी तरह से भर जाती है।
घटना के संबंध में दसवीं के छात्र ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब हमारे घर के सामने वैन आकर रुकी। वहां पर तीनों छात्र बैठे। घर से 100 से 150 मीटर गली से निकल कर एनएच-33 पर जैसे ही पहुंचे, वैन के आगे से कुछ जलने की गंध आई। वाहन चालक ने वैन रोककर सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा। इसके बाद स्वयं बोनट खोलकर देखने लगे। इसी बीच आगे से धुआं निकलने लगा। वैन जलने लगी। चालक ने वैन के मालिक से पूछा कि बस में कुछ खराबी थी क्या, तब तक वैन में आग तेजी से पकड़ ली।
स्कूल वैन में आग लगने को लेकर ओरमांझी थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वैन में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वैन पूरी तरह से जल गई। हालांकि हादसे में किसी बच्चे को कोई क्षति नहीं हुई। डीटीओ कार्यालय के अनुसार अभिभावक भी जर्जर वैन से बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है। वैन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते।