L19. धनबाद जिला को फाइलेरिया मुक्त धनबाद को लेकर 28 फरवरी को सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने जागरुकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत सदर अस्पताल से कंबाइंड बिल्डिंग, रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय तक पहुंची। जागरुकता रैली में भारी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, सहिया तथा नर्सिंग छात्राएं भी शामिल थी।
सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन के जरिये धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। मंगलवार 28 फरवरी इसी उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। अभियान के तहत विगत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के 25 लाख लोगों को दवा खिलाना था। परंतु लोगों के निराशाजनक रवैये के कारण हम लक्ष्य से पीछे रह गए हैं। अब इस अभियान को अगले 4 मार्च तक बढ़ा कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बतया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है, क्योंकि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तबतक लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल है। सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया की दवा सभी प्रखंडों व हर ब्लाक के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध किया गया है। 27 फरवरी तक जिले के कुल 22 लाख 27 हजार 115 लोगों ने दवा का सेवन कर लिया हैं। दवा का सेवन करने वालों में 11,57,356 पुरुष, 10,69,759 महिला, 2 से 19 वर्ष तक के 6,35,977 व 19 वर्ष से अधिक आयु के 15,90,202 लोग शामिल है ।