L19 DESK: 2 जून 2023 में बालासोर ट्रेन हादसे के अबतक 19वाँ दिन बीत चुके हैं, पर आजतक 18 यात्री अबतक लापता हैं। इनमें से रिजर्व और सामान्य कोच के यात्री शामिल हैं जांच टीम हर जगह तलाश कर चुकी हैं पर कोई खबर नहीं है तथा 81 मृतकों की अबतक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। अबतक अस्पतालों में 81 मृतकों की डेडबॉडी पड़ी हुई है। रेलवे विभाग ने मृतकों के पहचान करने के लिए विज्ञापन जारी किए है, साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। रेलवे विभाग की टीम ने बताया की जो भी लोग अज्ञात लाशों को अपने लोग का होने की बात कर रहे है, वैसे मृतकों के शवों की पहचान हेतु दावे किए गए परिजनों से DNA का मिलान कराया जायगा। इस ट्रेन हादसे में कुल 900 लोग जख्मी हुए थे, जिसमे अबतक 291 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं। रेलवे विभाग ने 209 मृतक के परिवारजनों समेत 160 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 27 करोड़ मुआवजा राशि दे चुकी है। अन्य अज्ञात मृतको या जख्मी लोगों का दावा करने वाले परिजनों को मुआवजा पाने के लिए उस यात्री का आधार कार्ड, पीएनआर नंबर दिखाना होगा।
अज्ञात शवों के पहचान करने के लिए 139 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है:
· दिगंबर पाढ़ी सहायक कार्मिक पधाधिकारी : 8455887604
· विश्वनाथ पाढ़ी:8455885967
· तपन कुमार:83455885040
· विकाश कुमार:8455885041
· ईस्ट कोस्ट जोंन कंट्रोल रूम:8455885999
· भूबनेश्वर रेलवे स्टेशन :0657-2534027