L19 : राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रही. लुच ऐसा ही मामला गुमलाजिले का है. जहां 10वीं की छात्रा के साथ 5 लड़कों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब लड़की शादी समारोह से घर वापस आ रही थी. विचारणीय है कि हाल ही में दुमका जिले में नाबालिग के साथ 3 युवकों ने गैंगरेप किया था.
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केश दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में देवाकी के डहुटोली गांव के नवीन उरांव, बिंदेश्वर उरांव, लक्ष्मी उरांव और दो नाबालिग किशोर शामिल हैं.
पीड़िता विशुनपुर की रहने वाली है
SDPO मनीषचंद्र लाल ने बताया कि पीड़िता विशुनपुर क्षेत्र की रहने वाली है. वह घाघरा थाना के एक गांव में एक शादी समारोह में आई थी. देर रात एक बजे वह अपनी एक सहेली और एक युवक के साथ लौट रही थी. उसी समय पांच युवक वहां पहुंचे और उसकी सहेली व युवक को मारपीट कर भगा दिया.
इस बीच उसकी सहेली और साथ गया युवक दोनों भागकर वापस शादी समारोह में आए और वारदात की जानकारी वहां उपस्थित लोगों को बताई . इसके बाद लोग बच्ची को ढूँढने के लिए निकले, लेकिन रात होने के वजह से लड़की का पता नही चल सका
जबरन खेतों में ले गए थे आरोपी
आरोपी बच्ची को जबरन उठाकर कुसुमटोली ले गए और वहां पर पूरी वारदात को अंजाम दिया. रविवार अहले सुबह बच्ची खुद चल कर घाघरा थाना पहुंची और पुलिस के सामने अपनी आपबाती सुनाई.