L19/Latehar : लातेहार पुलिस ने रेस्क्यू कर छह नाबालिग समेत 9 लोगों को विभिन्न जगहों से छुड़ाकर उनके परिवार वालों को सौंपा दिया। इससे पूर्व में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत कुल छह लोगों को छुड़ाया था। बाद में अन्य तीन नाबालिग को मुक्त कराया है। एसपी अंजनी अंजन ने जिला पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी सूचना दी।
एसपी ने बताया कि गारू थाना क्षेत्र के चोरहा गांव के रहनेवाले सकलदीप घासी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना में कांड 02/2023 दिनांक-03.02.2023 भादवि की धारा 370 /371/34 एवं 14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कराया था। उसने प्राथमिकी में गांव के एक ठेकेदार समेत चार लोगों पर गांव के तीन व्यस्क एवं छह नाबालिगों को बहला फुसला कर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बेच देने का आरोप लगाया था।
एसपी ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह उर्फ सुनिल कुमार (ठेकेदार), कमलेश यादव व अनिता देवी (दोनों कमारु, सतबरवा, जिला-पलामू) एवं संपतिया कुंवर (डबरी, गारू लातेहार) को हिरासत में लिया है । उनकी निशानदेही पर पहले छह लोगों को मुक्त कराया गया। जिसमे तीन नाबालिग शामिल थे।
शेष तीन नाबालिगों को कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि कुमार सुमित यादव (थाना प्रभारी, एएचटीयू) के प्रयास से शिमला व अन्य जगहों से बरामद कर वापस लाया गया है। छापामारी में बरवाडीह थाना के पुअनि राहुल कुमार मेहता, आरक्षी श्रीकांत कुमार दुबे व गोलक महतो शामिल थे ।