L19/Ranchi : आइजी ट्रेनिंग के जारी किये गये लिस्ट के अनुसार, प्रशिक्षण में गये होमगार्ड के 18 कंपनी कंमाडर में से 4 फेल हो गये हैं। इसमें सुमन कुमार, प्रभु उरांव ,आनंद नायक और राज रोशन उरांव का नाम शामिल है। बता दें कि हजारीबाग के झारखंड पुलिस अकादमी में होमगार्ड के 18 कंपनी कमांडर शामिल हुए थे। ट्रेनिंग की तिथि 27 से 31 जनवरी तक आयोजित तय की गयी थी, जिनमें 14 कंपनी कमांडर पास हो गये। इसकी जानकारी आइजी ट्रेनिंग ने लिस्ट जारी कर दी है।
पास हुए कंपनी कमांडरों में मनसिद्ध सुरीन, ऋषिकेश, अनुराधा तिग्गा, संजीव कुमार शर्मा, रोशन उरांव, रंजीत कुमार ,जयपाल कुजुर, प्रकाश लकड़ा, श्रेय अलंकार, अरविंद कुमार, राजेंद्र राम बेदिया, निरल केरकेट्टा, राजेश लकड़ा और जावेद इकबाल अंसारी के नाम शामिल हैं।