झारखंड के साहेबगंज जिला के राजमहल प्रखंड के अंतर्गत जामनगर के मुख्य मार्ग में से एक ट्रेक्टर और बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर होने से एक 10 महीने में की बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो जाती है और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, घायल महिला को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है, इसका इलाज अनुमंडल अस्पताल राजमहल में चल रहा है। बता दें कि आए दिन राजमहल में ऐसी दुर्घटनाएँ देखने को मिलती रहती है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साहेबगंज जिला अंतर्गत राजमहल के जामनगर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची तथा घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल भेजवाया तथा जाम को खुलवाया ।