L19/Bokaro : जिले के पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितामि के भंडार टोला में एक महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज प्रताड़ना मैं हत्या का आरोप लगाया है। आरोप मृत महिला मीरा कुमारी के पति विकास महतो पर लगाया गया है। पुलिस इस मामले पर विकास महतो और उसके पिता को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।मामला कल शाम की है, जब पुलिस को सूचना मिली की महिला ने घर के अंदर अपनी साड़ी से पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस वहां गई, तो देखा कि बेड पर महिला का शव पड़ा हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोकारो जनरल अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया। वही उसके पति से जब पुलिस ने पूछा तो उसके पति विकास महतो ने बताया कि मैं स्नान करने गया हुआ था। वापस घर लौटा तो देखा कि पत्नी फंदे से झूल रही है, दरवाजा तोड़कर अंदर गया और फंदे से पत्नी को उतारा तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। वहीं आज शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृत महिला मीरा कुमारी के परिजनों के द्वारा पुलिस को दिए गए दहेज प्रताड़ना में हत्या करने का FIR किए जाने के बाद जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट : नरेश कुमार