L19/Ranchi : राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में यात्रा की परेशानियों से निजात दिलाने पर काम कर रही है। राज्य के ग्रामीण इलाकों के लिये सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत पुराने रुटों के साथ साथ कई नये रुटों की पहचान कर ली गयी है। जिसपर बसें चलेंगी।
इसके तहत एक बड़ी आबादी को मुफ्त यात्रा से लाभान्वित कराया जायेगा। इनकी संख्या कुल यात्रियों के हिसाब से आधे के बराबर हो सकती है। बस संचालक लाभुकों से भाड़ा नहीं लेंगे। इसके बदले में राज्य सरकार की ओर से इन्हें नियमित तौर पर पैसे देगी। बता दें, सरकार ने उन वर्गों की पहचान कर ली है, जिन्हें फ्री में यात्रा करने का लाभ मिल सकेगा। इन बसों पर एक बड़ी आबादी को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा और इनकी संख्या कुल यात्रियों के हिसाब से आधे के बराबर हो सकती है। बस संचालक ऐसे यात्रियों से भाड़ा नहीं वसूलेंगे और बदले में राज्य सरकार इन्हें नियमित तौर पर राशि का भुगतान करेगी। सरकार ने उन वर्गों की पहचान कर ली है, जिन्हें मुफ्त में यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इनमें 60 वर्ष या उससे अधिक के आयु वाले, विधवा महिलाएं, विद्यार्थी शामिल हैं।
अब अगर बस संचालकों के भुगतान की बात करें, तो राज्य सरकार की ओर से अनुमानित तौर पर कम से कम 40 प्रतिशत टिकटों के एवज में राशि भुगतान की जायेगी। यह आंकड़ा बदल भी सकता है। हालांकि, कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही तय होगा कि इन्हें कितने समय के अंतराल के बाद भुगतान किया जाएगा। अभी यह तय नहीं हुआ है और इसका भी आकलन किया जा रहा है कि पूरी परियोजना पर कितनी राशि खर्च होगी।