L19 DESK : मौसम में बदलाव को देखते हुए देश के 10 राज्यों को 9 अगस्त तक के लिये चेतावनी दी गयी है। बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून फिलहाल झारखंड और उड़ीसा में सक्रिय है। ऐसे में आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट होने के साथ ही तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। कहा जा रहा है कि 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। जबकि उत्तर प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में अति तेज बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।
आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र झारखंड के ऊपर निर्मित हुए हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में तेज बारिश देखी जा सकती है। वहीं हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक बार फिर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।