L19 DESK : रांची निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उप चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुए विधानसभा सीट के लिए पांच सितंबर को वोट डाले जायेंगे। झारखंड के डुमरी विधानसभा के अलावा केरल के पुत्थूपल्ली, त्रिपुरा के बोक्सानगर, त्रिपुरा के हि धनपुर, पश्चिमबंगाल के धुपगुरी, उत्तरप्रदेश के घोसी और उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा। 10 अगस्त से 17 अगस्त तक नामांकन डाले जा सकेंगे। 21 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गयी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी। मतगणना आठ सितंबर 2023 को होगी।