L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में मगलवार को चतरा के भोक्ता कंस्ट्रक्शन के मालिक और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित विनोद कुमार गंझू की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका को लेकर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में यह फैसला सुरक्षित रख लिया गया।
ज्ञात हो, वर्ष 2016 में विनोद कुमार गंझू के चतरा आवास से लगभग 91 लाख के संपत्ति की बरामदगी की गयी थी। इसी को लेकर ईडी की ओर से भी गंझू के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का मामले में केस दर्ज कर लिया गया। इसके साथ-साथ उनपर नक्सली संगठनों में भी संलिप्तता का आरोप है।