L19/RANCHI : राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर हंगामा के दौरान गोली चलने का एक मामला सामने आया है। दो व्यक्तियों को गोली लगने की सूचना है। मामले में पुलिस की तरफ से चार महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। एसपी हेड क्वार्टर-1 की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
विवादित जमीन पर महिलाओं सहित कई लोग पहुंचे थे काम रुकवाने। काम रुकवाने पहुंची भीड़ की तरफ से हुई फायरिंग और विवाद में दो युवकों को गोली लगने की बातें सामने आयी हैं। घायलों का इलाज राजेंद्र आर्युर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है। गुस्साये लोग एक एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने गये थे। पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकिल, डीवीआर और अन्य चीजें जब्त की है।