L19 DESK : भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर हमला करते हुए राहुल गाँधी को संसद से निकालने की अपील की हैं। उन्होंने कहा हैं कि राहुल गाँधी लगातार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओ का अपमान करते हैं। इसलिए उनके खिलाफ विशेष समिति बनायीं जानी चाहिए । इस पर राहुल गाँधी ने कहा हैं कि उन्हें भाजपा के आरोपों का जवाब देना चाहिए।
राहुल गाँधी ने देश की गरिमा कम करने की कोशिश की
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यह भी कहा हैं कि राहुल गाँधी ने अमेरिका और यूरोप को बुलाने का आह्वान करके देश की गरिमा को कम करने की कोशिश की हैं। उन्हें सदन से बाहर निकालने का वक्त आ गया हैं। सांसद ने कहा कि राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने के लिए एक विशेष समिति बनायी जाए।